हाथरस। से( आरिफ खान)
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसका मनोज कुमार उर्फ सुखवीर पुत्र शीशपाल सिंह निवासी ग्राम सिखराना थाना मडरांक जनपद अलीगढ है। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल .32 बोर बरामद हुयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम उ0नि0 राजेश कुमार सरोज थाना सासनी, है0का0 470 सोनदेव थाना सासनी, का0 288 आकाश सिंह थाना सासनी जनपद हाथरस है।