ePaper

सड़क हादसे में एक और मौतः अलीगढ़ में चल रहा था महिला का इलाज, पति की हो चुकी है हादसे में मौत, 3 महीने का है बेटा

हाथरस से (आरिफ खान)
आगरा-हाथरस मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में 17 मौतों के बाद बुधवार को एक और जान चली गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आबिदा, जिनके पति इरशाद पहले ही इस हादसे में मारे जा चुके थे, ने भी दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद अब परिवार के 3 महीने के बेटे आरिफ की देखभाल को लेकर चिंता बढ़ गई है।
17 लोगों की मौत, 5 परिवार खत्म
यह भयानक हादसा 6 अगस्त की शाम को हाथरस के मीतई के पास हुआ था, जहां मैक्स वाहन और अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 16 लोग आगरा के खंदौली के सेमरा गांव के थे, जबकि एक फिरोजाबाद का था। हादसे में कुल 6 बच्चे, 7 पुरुष और 4 महिलाएं मारे गए थे।हादसे के दौरान आबिदा और इरशाद का तीन महीने का बेटा आरिफ झाड़ियों में उछलकर गिर गया था, जो अगले दिन सही सलामत मिल गया। हादसे में इरशाद की मौत हो गई, जबकि आबिदा के पैर में गंभीर चोटें आई थीं। अलीगढ़ में उनके पैर का ऑपरेशन किया गया, लेकिन पति की मौत के सदमे से वह उबर नहीं सकीं। बुधवार को उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आबिदा और इरशाद की शादी डेढ़ साल पहले सिहोरा थाना राया क्षेत्र में हुई थी। उनकी मौत के बाद अब परिवार में मातम छा गया है और तीन महीने के आरिफ की देखभाल को लेकर सभी चिंतित हैं। बच्चे के भविष्य को लेकर किसी को समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या किया जाएगा।
Instagram
WhatsApp