गोरखपुर, 25 दिसम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। 23 से 25 दिसम्बर, 2025 तक उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित 51वीं उत्तर प्रदेश राज्य महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से कुल 40 टीमों ने भाग लिया था। पूर्वाेत्तर रेलवे की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए सभी मैच जीतते हुए विनर होने का गौरव प्राप्त किया। पूर्वाेत्तर रेलवे की खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल मैच में जनपद मेरठ को 38-22 से परास्त किया। पूर्वोत्तर रेलवे पर कबड्डी की महिला टीम का गठन वर्ष 2023-24 में किया गया है, जिसके पश्चात इस टीम की यह पहली मेडल विनिंग परफार्मेन्श है। जिसके लिये पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, कबड्डी सचिव श्री ओमकार सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह तथा कबड्डी कोच अरविंद सिह एवं कुंटू यादव ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
Related Posts
जिला पंचायती राज पदाधिकारियों का एमडीए पर हुआ उन्मुखीकरण एमडीए को सफ़ल बनाने में देंगे महत्वपूर्ण योगदान
पटना: फाइलेरिया एक गंभीर रोग है. विश्व भर में विकलांगता का यह दूसरा बड़ा कारण है. इस लिहाज से फाइलेरिया…
केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है.
केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंगलवार शाम की…
सदाबहार अभिनेता मन्टु लाल निरहुआ के साथ कर रहे हैं बलमा बड़ा नादान की शूटिंग
यूं तो भोजपुरी फ़िल्म जगत में कई कलाकारों के अलग अलग शेड्स देखने को मिलते रहते हैं लेकिन एक ही…