ePaper

जवां चेयरमैन के पुत्र से मारपीट की गूंज मुख्यमंत्री तक पहुंची

अलीगढ़ 31 दिसम्बर मनीषा। के जवां थाना क्षेत्र के जवां नगर पंचायत की चेयरमैन के पुत्र पिंटू सूर्यवंशी से 27 दिसंबर को हुई मारपीट की गूंज लखनऊ मुख्यमंत्री तक पहुंची है ।आरोपियों की मुश्किल और बढ़ सकती है। ,बड़ी कार्रवाई हो सकती है ।वहीं शनिवार रात आरोपित पूर्व प्रधान के पुत्र की टेंट हाउस की दुकान व उसके पीछे बने आवास पर अवैध कब्जे को लेकर नगर पंचायत की अधियाशी अधिकारी डॉक्टर अनामिका सिंह ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर दुकान खाली करने के लिए नोटिस चस्पा किया है ।ईओ ने बताया कि वर्ष 2014 में आरोपित चमन खान ग्राम प्रधान थे ।वह समय पर उन्होंने अपने बाद तत्कालीन सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर 15 वर्ष के लिए दुकान व उसके पीछे का हिस्सा अपने नाम फर्जी तरीके से आवंटित कर लिया था ।जिसका ग्राम पंचायत से किरायानामा भी तय था। जब मामले में जांच कराई गई तो तत्कालीन सचिव ने स्पष्ट मना कर दिया है ,कि आवंटित आवंटन में उसके हस्ताक्षर नहीं है ।सूत्रों की माने तो मामले में बड़े स्तर से कार्रवाई हो सकती है ।जिसके लिए तैयारी चल रही है। अलीगढ़ जनपद के उच्च अधिकारियों सहित जवा थानाअध्यक्ष तक लखनऊ से अधिकारियों द्वारा फोन पर जानकारी ली गई है।
Instagram
WhatsApp