गोरखपुर, 18 दिसम्बर, 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाये गये हैं। ऊर्जा संरक्षण में सराहनीय योगदान के लिये ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ तथा ऊर्जा सचिव की उपस्थिति में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा 14 दिसम्बर, 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर को देश के अस्पताल क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा खपत में उल्लेखनीय बचत हेतु ‘‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (एन.ई.सी.ए.) 2024‘‘ का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसे वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य)/इज्जतनगर श्री मनीष गंगवार ने प्राप्त किया।
इज्जतनगर मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान विद्युत ऊर्जा खपत में कुल दो लाख यूनिट की बचत की गई। गत वर्ष के दौरान ऊर्जा खपत के बचत हेतु मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर के समस्त वार्ड, डॉक्टर कक्ष एवं कार्यालय में लगे हाई वाटेज 60-100 वाट के 256 अदद सीलिंग पंखों के स्थान पर 28 वाट क्षमता के 5 स्टार रेटिंग के बी.एल.डी.सी. सीलिंग पंखे लगाये गये। हाई वाटेज ल्यूमनरी के स्थान पर कम वाट की एल.ई.डी. ल्यूमनरी फिटिंग्स लगाई गई। हाई वाटेज एग्जॉस्ट पंखों के स्थान पर कम वाटेज एग्जॉस्ट पंखे लगाये गये। पावर फैक्टर को 0.99 से 1 के मध्य रखने हेतु 100 के.वी.ए.आर. ऑटोमेटिक पावर फैक्टर करक्टर पैनल को उचित तरीके से अनुरक्षित किया गया ताकि ऊर्जा खपत में बचत हो। ऊर्जा खपत में बचत हेतु 150 किलोवाट के एनर्जी सेवर को उच्च दक्षता से प्रयोग में लाया गया। मंडल चिकित्सालय में लगे फ्रीज, एयर कंडीशनर (ए.सी.) एवं अन्य उपकरणों को उच्च बी.ई.ई. स्टार रेटिंग के अनुसार लगाकर ऊर्जा खपत में बचत की गई।