अलीगढ़ 23 अप्रैल सदफ खान। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की युवा परिवार सेवा समिति द्वारा समाज को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देने के लिए नशे के विरुद्ध एक रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ श्री प्रभात वार्ष्णेय रजनीश (प्रांतीय महासचिव,भारत विकास परिषद ,ब्रांच उत्तर प्रांत) एवं डाक्टर सुमित वार्ष्णेय जी( कार्यरत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ,अलीगढ़) द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की शाखा अलीगढ़ से शुरू होकर गुरु रामदास नगर व दूसरे इलाकों से होते हुए वापिस लौटी।इस रैली में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे व अनेकों युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभी ने हाथों में नशे को कटाक्ष करते स्लोगन लिखी पट्टिकाएं पकड़ी हुई थी। रैली में बताया कि किस तरह आज न केवल युवा बल्कि समाज के अन्य वर्ग चाहे महिलायें या अन्य लोग हो सभी वर्ग के लोगों में नशे की लत एक बड़ी समस्या है जिसे अगर नहीं रोका गया या जिसको रोकने के लिए प्रयास न किये गए तो वो दौर दूर नहीं जब घर घर में नशे का प्रकोप होगा। इसलिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा ‘बोध’ प्रकल्प चलाया जा रहा है, जिसमे “संकल्प” नामक एक अखिल भारतीय नशामुक्ति मुहीम चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य है नशामुक्त भारत का निर्माण करने का, जिसका आरम्भ दिव्य महाकुम्भ 2025 में किया गया था जिससे समाज को नशामुक्त करके एक नई राह की ओर ले जाया जा सके।
रैली में दिया नशा छोड़ने का संदेश
