ePaper

मथुरा-बरेली हाईवे.. 33 किलोमीटर में 25 दिसंबर से फर्राटा भरेंगे वाहन

हाथरस 16 दिसंबर आरिफ खान। मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हाथरस के हिस्से में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब 33 किलोमीटर के हिस्से का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। दिसंबर में ही इस मार्ग पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। यह हाईवे अलीगढ़-आगरा हाईवे पर गांव रूहेरी से गुजरता है। यहां से अलीगढ़ वाले भी इस हाईवे पर सफर कर पाएंगे। मथुरा से बरेली तक बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए मथुरा बरेली हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। प्रथम चरण में मुरसान के गांव जवाहर से लेकर देवीनगर तक करीब 33 किलोमीटर के हिस्से का निर्माण अब अंतिम चरण में चल रहा है। इसी माह में इस मार्ग को वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। लगभग 7308 करोड़ रुपये से तैयार हुआ यह राष्ट्रीय राजमार्ग मथुरा बरेली के साथ ही अलीगढ़-आगरा हाईवे को भी बाईपास के जरिए जोड़ेगा। अलीगढ़-आगरा के गांव रूहेरी के निकट ओवरब्रिज के जरिए यह राष्ट्रीय राजमार्ग गुजारा गया है। यह बाईपास सीधे मेंडू रोड पर मथुरा-बरेली राजमार्ग से जुड़ रहा है। अब अलीगढ़-आगरा मार्ग से मथुरा-बरेेली राजमार्ग पर आने के लिए गांव अमरपुर घना व शहर के भीतर होकर नहीं गुजरना होगा। कार्यदायी संस्था पीएनसी इंफ्राटेक के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि दिसंबर में ही 33 किलोमीटर के हिस्से में वाहन चल सकेंगे।

Instagram
WhatsApp