रांची: फेडरेशन आफ मुस्लिम वीमेन के तत्वब्धान में मेन रोड स्थित अनुमन प्याज़ा हाल में दो दिवसीय ‘इर्द मेला’ 26, एवं 27 फरवरी को सफलतापूर्वक लगाया गया। मेले के अंतिम दिन मेले में भारी भीड़ उमड़ी। मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। जम कर खरीदारी हुई। मेले में तकरीबन 50 स्टाल लगाए गए थे। सभी स्थल महिलाओं के द्वारा लगाए गए। मेले में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। अन्तिम दिन सफल बच्चों को मोमेंटो एक सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया। वहीं मेले में आये अतिधिगण को शाले एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। मेले को सफल बनाने में डायरेक्टर खुशबू खान, शरमीन जफर, नसरीन रिजवी, सुमाएला और तहजीब समेत कई लोगों का अहम रोल रहा।
