गोरखपुर, 19 अगस्त, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।18 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, मनकापुर को प्लेटफार्म संख्या-01 पर क्रमशः 12 व 10 वर्ष के दो लड़के लावारिस हालत मेें मिले। पूछताछ के उपरान्त दोनों लड़कों को चाइल्ड लाइन गोंडा को सुपुर्द किया गया। 18 अगस्त, 2024 को प्लेटफार्म संख्या-05 पर 17 वर्ष की एक लड़की, जो चक्कर आने के कारण गिर गई थी, रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा उक्त लड़की को प्राथमिक उपचार कराने के बाद चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 18 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, ऐशबाग को प्लेटफार्म संख्या-05 पर 17 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत मिली। पूछताछ के उपरान्त लडकी को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया। 17 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी संख्या-14006 में 11 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत मिला। पूछताछ के उपरान्त लडके को चाइल्ड लाइन देवरिया को सुपुर्द किया गया। 17 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर छावनी को प्लेटफार्म संख्या-02 पर क्रमशः 15 एवं 16 वर्ष के दो लड़के एवं 15 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त लडकों एवं लड़की को चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 17 अगस्त, 2024 को मंडल सुरक्षा नियत्रण कक्ष लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल गोंडा को गाड़ी संख्या-14617 में 12 वर्ष का एक लड़का मिला। पूछताछ के उपरान्त लडके को चाइल्ड लाइन गोंडा को सुपुर्द किया गया।
Related Posts
प्रधानमंत्री जो भी योजनाएं तैयार करते हैं उसका प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करते हैं – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
रायपुर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जरूरतमंद परिवारों के लिए जो योजनाएं तैयार करते हैं, उसका प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करते…
बस्तर में नयी सुबह, अब शांति, समृद्धि और सुशासन की नयी इबारत लिखेंगे : श्री विष्णु देव साय
रायपुर, 06 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल…
नीतीश सरकार की मांग, बजट में केंद्र सरकार बिहार के लिए जारी करे 1 लाख करोड़ रुपये, नया थर्मल पावर प्लांट,
पटना. केंद्र सरकार के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक में बिहार सरकार की ओर से राज्य की विभिन्न परियोजनों और प्रस्तावों…