ePaper

12 व 10 वर्ष के दो लड़के लावारिस हालत मेें मिले

गोरखपुर, 19 अगस्त, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।18 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, मनकापुर को प्लेटफार्म संख्या-01 पर क्रमशः 12 व 10 वर्ष के दो लड़के लावारिस हालत मेें मिले। पूछताछ के उपरान्त दोनों लड़कों को चाइल्ड लाइन गोंडा को सुपुर्द किया गया। 18 अगस्त, 2024 को प्लेटफार्म संख्या-05 पर 17 वर्ष की एक लड़की, जो चक्कर आने के कारण गिर गई थी, रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा उक्त लड़की को प्राथमिक उपचार कराने के बाद चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 18 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, ऐशबाग को प्लेटफार्म संख्या-05 पर 17 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत मिली। पूछताछ के उपरान्त लडकी को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया। 17 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी संख्या-14006 में 11 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत मिला। पूछताछ के उपरान्त लडके को चाइल्ड लाइन देवरिया को सुपुर्द किया गया। 17 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर छावनी को प्लेटफार्म संख्या-02 पर क्रमशः 15 एवं 16 वर्ष के दो लड़के एवं 15 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त लडकों एवं लड़की को चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 17 अगस्त, 2024 को मंडल सुरक्षा नियत्रण कक्ष लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल गोंडा को गाड़ी संख्या-14617 में 12 वर्ष का एक लड़का मिला। पूछताछ के उपरान्त लडके को चाइल्ड लाइन गोंडा को सुपुर्द किया गया।

Instagram
WhatsApp