ePaper

हिन्दी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

गोरखपुर, 18 सितम्बर, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा 14 से 20 सितम्बर, 2024 तक मनाये जा रहे राजभाषा सप्ताह समारोह-2024 के अन्तर्गत 18 सितम्बर, 2024 को बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में पूर्वाह्न में कर्मचारियों के लिये एवं रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में अपराहन में अधिकारियों को लिये हिन्दी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में इस क्विज प्रतियोगिता में भारी संख्या में कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया तथा अपराहन में रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में अधिकारियों के लिये आयोजित क्विज प्रतियोगिता में अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई। राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता की देखरेख में वरिष्ठ अनुवादक/प्रभारी, राजभाषा विभाग श्रीमती अनामिका सिंह ने कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया।राजभाषा सप्ताह समारोह-2024 के अन्तर्गत 19 सितम्बर, 2024 को अधिकारी क्लब, गोरखपुर में ’’जीवन शैली जनित रोग’’ विषय पर तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

Instagram
WhatsApp