ePaper

प्रबन्धन कक्ष में संरक्षा विभाग की हिन्दी बैठक एवं हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया

गोरखपुर, 11 दिसम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मुकेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में परिचालन विभाग के आपदा प्रबन्धन कक्ष में संरक्षा विभाग की हिन्दी बैठक एवं हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में संरक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मुकेश मेहरोत्रा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि रेलवे पर हिन्दी के प्रयोग-प्रसार में संरक्षा विभाग की अहम भूमिका है और इस दिशा में सदैव तत्पर रहे हैं। हमारा सम्पूर्ण कार्यक्षेत्र हिन्दी भाषी क्षेत्र में आता है। यहां हिन्दी में कार्य करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। उन्होंने संरक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नोटिंग एवं पत्राचार का ड्राफ्ट तैयार करते समय यह जरूर ध्यान रखें कि हिन्दी के सरल एवं सहज शब्दों का प्रयोग किया जाए। आम लोगों द्वारा प्रयोग की जाने वाली भाषा का ही प्रयोग करें। क्लिष्ट हिन्दी का प्रयोग न करें। साथ ही अंग्रेजी के तकनीकी शब्दों का हिन्दी अनुवाद न करें बल्कि उसे ज्यों का त्यों देवनागरी लिपि में ही लिख दें। अधिकारीगण जब भी स्टेशनों आदि का निरीक्षण करें तो वहां राजभाषा प्रयोग की स्थिति का भी अवश्य जायजा लें और निरीक्षण रिपोर्ट के साथ निर्धारित चेकलिस्ट संलग्न करें।कार्यशाला में सदस्यों का स्वागत करते हुए संरक्षा विभाग के राजभाषा संपर्क अधिकारी एवं उप मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री कार्तिकेय सिंह ने स्वागत संबोधन में कहा कि संरक्षा विभाग में अधिकांश कार्य हिन्दी में किए जा रहे हैं। राजभाषा विषयक वार्षिक कार्यक्रम 2023-24 में दिए गए निर्धारित लक्ष्य का अनुपालन किया है। अधिकारीगण अपने निरीक्षण रपट हिन्दी में जारी कर रहे हैं। इस विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हिन्दी में कार्यसाधक ज्ञान रखते हैं या प्रवीण हैं तथा सभी नियमानुसार कार्य हिन्दी में सम्पन्न कर रहे हैं। बैठक में पावर प्वाइंट एवं क्रासिंग विषय पर तकनीकी चर्चा व साइबर क्राइम से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी।
धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य संरक्षा अधिकारी/सिगनल श्री आर.के.शर्मा ने किया तथा कार्यशाला में राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि श्री नागेश्वर नाथ श्रीवास्तव, वरिष्ठ अनुवादक ने राजभाषा नियमों, अधिनियमों तथा पुरस्कार योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक का संचालन हिन्दी लिपिक श्री राकेश कुमार शर्मा ने किया।

Instagram
WhatsApp