गोरखपुर, 14 सितम्बर, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा 14 से 20 सितम्बर, 2024 तक मनाये जा रहे राजभाषा सप्ताह समारोह-2024 का शुभारम्भ 14 सितम्बर, 2024 को बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में किया गया। राजभाषा सप्ताह समारोह के प्रथम दिन हिन्दी दिवस समारोह का उद्घाटन एवं संदेश वाचन का शुभारम्भ, मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष रेलवे भर्ती सेल श्री राजेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हिन्दी हमारी पहचान है। प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हम हिन्दी दिवस मनाते है क्यांेकि 14 सितम्बर, 1949 को हिन्दी को राजभाषा के रूप में अंगीकार किया गया था। 1953 से हम इस राष्ट्रभाषा का उत्सव के रूप में मनाते आ रहे है तथा हमे गौरव का एहसास होता है, जब हम देश या राज्य के किसी भी क्षेत्र में हिन्दी का प्रयोग करते है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा इस भाषा को जनमानस के भाषा की संज्ञा दी है। आज विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा के क्षेत्र में हिन्दी तीसरे स्थान पर है तथा लगभग 52 करोड़ लोग आज हिन्दी में बात करते है। उन्हांेने यह भी कहा कि हिन्दी भाषा हमारी धरोहर है इसे बचाकर रखना चाहिए तथा इसके लिए हम सभी को सार्थक पहल करना चाहिए ।
इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ट कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने माननीय रेल मंत्री के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि हिन्दी सिर्फ एक भाषा की नहीं है, यह एक ऐसी सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमे हमारी विरासत और इतिहास से जोड़ती है। यह सुगम, सहज, और सरल भाषा है और पूरे विश्व में इसे बोलने वाले लोगो की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि राजभाषा हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रेल मंत्रालय को वर्ष 2023-24 के राजभाषा कृति पुरस्कार प्राप्त हुआ है। आज हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर रेल परिवार के सभी सदस्य यह संकल्प लें कि हिन्दी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करेंगे और हिन्दी भाषा की उन्नति में अपना सक्रिय योगदान देंगे।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य श्री बी. राय ने कहा कि इस कार्यक्रम को बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर में आयोजित करने के लिए मैं हिन्दी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूँ। टेक्नीशियन श्री वेद प्रकाश ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अधिकारी एवं हिन्दी विभाग के कर्मचारी तथा बहुविषयक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती अनामिका सिंह, वरिष्ट अनुवादक ने कविता के माध्यम से हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला तथा वरिष्ट कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजभाषा सप्ताह समारोह-2024 के अन्तर्गत 17 सितम्बर, 2024 को हिन्दी कार्यशाला एवं साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में 15.30 बजे से किया जायेगा।