ePaper

हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, खड़गे और राहुल सहित ये नेता रहे मौजूद

रांची : हेमंत सोरेन ने चौथी बार रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलायी. हेमंत राज्य के 14वें सीएम बने हैं साथ ही चौथी बार राज्य के सीएम बनने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं. शपथ समारोह में दिशम गुरु शिबू सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कल्पना मुर्मू सोरेन, गुलाम अहमद मीर, आप के अरविंद केजरीवाल, पप्पू यादव, सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस मौके पर मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी।

Instagram
WhatsApp