रांची, 05 अक्टूबर
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को रांची के पुराना विधानसभा मैदान धुर्वा में श्रीराम लला पूजा समिति की ओर से पुरानी विधानसभा मैदान में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही मां के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया। देवी-देवताओं संग मां भवानी का मनोहारी स्वरूप काफी अच्छा लग रहा है। पूजा पंडाल में 30 फीट ऊंची हनुमान जी की 4डी मूर्ति भी काफी लुभा रही है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी राज्यवासियों को नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ दुर्गा का आशीर्वाद सभी पर सदैव बना रहे। उन्होंने सभी के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए राज्य की तीव्र गति से प्रगति के लिए प्रार्थना की।
मौके पर अध्यक्ष अशोक चौधरी और महासचिव कुणाल आजमानी ने कहा कि 12 अक्टूबर तक पंडाल का पट खुला रहेगा। भक्तों को हरसंभव सहयोग और सुरक्षा देने की समुचित व्यवस्था की गयी है। सुरक्षा गार्ड के साथ 60 से ज्यादा सीसीटीवी लगाये गये हैं। फायर सेफ्टी और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है। पार्किंग की भी सुविधा रहेगी। पार्किंग जोन में करीब चार सौ गाड़ियां आ सकेंगी। पंडाल के दो ओर से प्रवेश और निकास द्वार रहेगा, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। पंडाल परिसर के अंदर कई तरह के झूले और खाने-पीने के स्टॉल भी लगाये गये हैं।
उद्घाटन के दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा सदस्य सीपी सिंह तथा विधानसभा सदस्य नवीन जयसवाल मौजूद थे।