गोरखपुर 02 अक्टूबर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर कुसम्ही एवं सरदार नगर स्टेशन पर ऑटोमोबाइल व अन्य वस्तुओं के लोडिंग एवं अनलोडिंग हेतु माल साइडिंग को विकसित किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर गठित बिजनेस डवलपमेन्ट यूनिट के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे है। वाराणसी मंडल एवं मुख्यालय स्तर पर लोडिंग अनलोडिंग के विभिन्न आयामों पर त्वरित निर्णय हेतु बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के समेकित प्रयासों के फलस्वरूप ऑटोमोबाइल के एक रेक की बुकिंग 28 सितम्बर,2024 को औरंगाबाद से कुसम्ही के लिए किया गया। उक्त ऑटोमोबाइल रेक की अनलोडिंग वाराणसी मंडल में पहली बार हुई है। इस रेक की बुकिंग से रेलवे को 18.57 लाख के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। ऑटोमोबाइल का यह रेक 02 अक्टूबर,2024 को कुसम्ही साइडिंग में प्लेस हुआ जो निर्धारित समय से पहले खाली होने के कारण व्यापारियों को काफी सुविधा हुई।
इससे रेलवे के प्रति व्यापारियों का एक संतोषजनक विश्वास बढ़ा है। इसके साथ ही यहां उपलब्ध व्यापारिक सुविधाओं तथा रेलवे कर्मचारियों के सहयोग को व्यापारियों की सराहना मिली है, जिससे भविष्य में व्यापारियों द्वारा अधिकाधिक ऑटोमोबाइल रेक की लोडिंग/अनलोडिंग कराए जाने की संभावना बढ़ गई है, जिससे रेल राजस्व में वृद्धि हो सकेगी।
वाराणसी मंडल पर गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों से मंडल पर नये माल यातायात को लाने में सफलता मिली है। माल यातायात में वृद्धि हेतु बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट (बी.डी.यू.) टीमों द्वारा व्यवसायियों एवं औद्योगिक संस्थानों से सम्पर्क किया गया तथा उनकी आवश्यकतानुसार मालगोदामों में सुधार एवं विस्तार किया गया है।