ePaper

महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी

गोरखपुर, 30 अक्टूबर, 2024: राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने 30 अक्टूबर, 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। उन्होंने सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करने, अपने देश की एकता की भावना की शपथ दिलायी जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प का शपथ दिलाया। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलमणि, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, श्री तारिक अहमद, प्रबन्ध, सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


सतकर्ता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत ए.पी.एम. एकेडमी, पिपरा महराजगंज में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/लेखा श्री जे. ए. बैडिल द्वारा सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त विद्यालय में सहायक सतर्कता अधिकारी/यातायात श्री मुकेश कुमार सिंह ने ग्राम सभा के सदस्यों के साथ एक सतर्कता संगोष्टी का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के निदेशक श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान श्री निवास तथा भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp