जयपुर:
राजधानी जयपुर में सिविल सेवा दिवस के उपलक्ष्य में RCA क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 क्रिकेट मैच का रोमांचक आयोजन हुआ जिनमे एक टीम माही-11 जिसमे IAS/RAS ऑफिसर और दूसरी टीम चंबल-11 में IPS/RPS शामिल शामिल हुए माही की और से मुख्य सचिव सुधांशु पंत IAS प्रवीण गुप्ता विष्णु चरण मलिक IAS, नथमल डिंडेल IAS, कनिष्क कटारिया IAS, राधेश्याम डेलू RAS ,राष्ट्रदीप RAS व नरेंद्र वर्मा RAS आदि खिलाड़ी खेलें वही दूसरी टीम चंबल की ओर से पी रामजी आईपीएस पंकज चौधरी IPS, अभिजीत सिंह IPS,लोकेश सोनवाल,मनीष शर्मा RPS, आदित्य पुनिया RPS, रुद्रप्रकाश RPS, व पुष्पेन्द्र सिंह RPS आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया मैच में टॉस पुलिस टीम के कप्तान पी रामजी ने जीता व पहले फ़ील्डिंग का निर्णय लिया प्रशासन की तरफ़ से राधेश्याम डेलू व राष्ट्रदीप ने ओपनिंग कर अच्छी शुरुआत दी मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने वनडाउन खेलते हुए बल्ले से अच्छे रन किए जिन्हें पंकज चौधरी ने बोल्ड कर दिया टीम ने 19.5 ओवर में आउट हुई और 172 रन बनाये।दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस की टीम से ओपनिंग पंकज चौधरी व हिमांशु जाँगीड ने बेहतर शुरुआत दिया।पंकज चौधरी ने 15 रन का योगदान दिया और हिमांशु ने 61 रन बनाये।मध्यक्रम में मनीष शर्मा,आदित्य पुनिया,अभिजीत सिंह ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया व पुलिस की टीम ने दो ओवर पहले ही मैच जीत लिया पुलिस की और से पुष्पेन्द्र सिंह व रुद्रप्रकाश ने 3-3 विकेट व पंकज चौधरी ने 2 विकेट लिये पुलिस की जीत पर अधिकारियों व जवानों ने ख़ुशी मनायी डीजीपी राजस्थान व अन्य अधिकारियों ने राजस्थान पुलिस टीम को बधाई दी सिविल सेवा दिवस के उपलक्ष्य में खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है