ePaper

परीक्षा विशेष अनारक्षित गाड़ियां चलाई गईं

गोरखपुर 23 अगस्त, 2024: रेलवे प्रषासन द्वारा हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे पर विभिन्न तिथियों में एवं विभिन्न नगरों से 111 फेरों में 24 अनारक्षित परीक्षा विषेष गाड़ियां चलाई जा रही है। इस परिप्रेक्ष्य में 26 गाड़ियों को पुनर्निर्धारित कर चलाया जा रहा है। 05127/05128 गोरखपुर-बादषाहनगर-गोरखपुर विषेष गाड़ी का अवधि विस्तार 02 फेरों के लिये किया गया है। परीक्षार्थियों के सुविधा के लिये 23 अगस्त, 2024 को विभिन्न स्थानों के लिये कुल 20 अनारक्षित विषेष गाड़ियां चलाई गईं तथा 24 अगस्त, 2024 को 22 अनारक्षित विषेष गाड़ियां चलाई जायेंगी। परीक्षार्थियों की सहायता के लिये स्टेषनों पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त स्टेषनों पर पेयजल, प्रकाष आदि की प्रर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये 05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी, 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर, 05129 गोरखपुर-बादषाहनगर, 05128 बादषाहनगर-गोरखपुर, 05175 आजमगढ़-वाराणसी, 05176 वाराणसी सिटी-आजमगढ़, 05177 आजमगढ़-वाराणसी, 05178 वाराणसी- आजमगढ़, 05187 बनारस-प्रयागराज रामबाग, 05188 प्रयागराज रामबाग-बनारस, 05182 प्रयागराज रामबाग-बलिया, 05181 बलिया-प्रयागराज रामबाग, 05185 आजमगढ़-गोरखपुर, 05186 गोरखपुर- आजमगढ़, 05183 बलिया-प्रयागराज रामबाग, 05184 प्रयागराज रामबाग-बलिया, 05179 बलिया-गोरखपुर, 05180 गोरखपुर-बलिया, 05111 कासगंज-रावतपुर तथा 05112 रावतपुर-कासगंज अनारक्षित परीक्षा विषेष गाड़ियां चलायी जा रही है।
इसके अतिरिक्त कासगंज से 05, वाराणसी सिटी से 04, फर्रूखाबाद से 03, गोरखपुर से 03, बरेली सिटी से 02, अछनेरा, डालीगंज, सीतापुर, मैलानी, बहराईच, बढ़नी, नकहा जंगल, नैतनवा, बनारस स्टेषन से 01-01 गाड़ियां पुनर्निर्धारित कर चलायी जा रही है।
(

Instagram
WhatsApp