गोरखपुर, 20 सितम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 20 सितम्बर, 2024 को मुख्यालय एवं मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में, मुख्यालय, गोरखपुर में यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबन्धक/यांत्रिक कारखाना श्री धर्मेश कुमार खरे ने पौधारोपण करते हुये ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ कार्यक्रम की शुरुआत की तथा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया। श्री खरे ने कारखाना कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल एवं आवास में ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इसी क्रम में, मुख्य कारखाना प्रबन्धक के निर्देशन में कारखाना गेट के पास रखे औद्योगिक कूड़े-कचरे के स्थान को चिह्नित कर अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सहयोग एवं श्रमदान द्वारा उसका निस्तारण करके उस स्थान पर पौधा लगाने का कार्य किया गया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम कारखाने के ग्रीन रेटिंग सुधार एवं कार्बन उर्त्सजन को रोकने में काफी लाभदायक होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 100 पौधे लगाये गये। स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल में कार्मिक विभाग द्वारा ऐशबाग मनोरंजन केंद्र में निबन्ध प्रतियोगिताएवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण संस्थान/गोंडा, रेलवे कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं स्टेशनों पर गहन साफ-सफाई की गई।
इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वाराणसी मंडल के आजमगढ़, वाराणसी सिटी, भटनी, बलिया, बनारस, बेलथरा रोड, छपरा, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, मऊ, सीवान, मैरवा, प्रयागराज रामबाग आदि प्रमुख स्टेशनों पर स्पोटर््स लीग का आयोजन किया गया। साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सामूहिक श्रमदान, सेल्फी प्वाइंट, मानव श्रृंखला, पौधारोपण, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ खाद्य के तहत दुकानों एवं स्टॉलों पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के मार्गदर्शन में इज्जतनगर मंडल में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता रैली, एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण, स्वास्थ्य शिविर एवं पी.पी.ई. किट वितरण तथा गहन सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।