हाथरस 6 नवम्बर आरिफ खान। चकबंदी विभाग द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को लंबित वादों का निस्तारण स समय करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बताया कि जनपद में कुल 30 ग्राम चकबन्दी प्रक्रिया में गतिमान है, जिनमें 7 ग्राम वर्ष-2016 में एंव 23 ग्रामों में वर्ष-2024 में चकबन्दी प्रक्रिया में शामिल किये गये है। जिलाधिकारी द्वारा वर्ष-2016 से चकबन्दी प्रक्रिया में चल रहे ग्राम सिकतरा, बसईबावस, कानऊ, बाण्ड अब्दुलहईपुर एवं बरसौली का धारा-23 माह-जनवरी, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। ग्राम नगला मिंयापट्टी देवरी की चकबन्दी अधिकारी न्यायालय में लम्बित वादों का माह नवम्बर, 2024 में निस्तारण करके माह-जनवरी, 2025 तक पुनरीक्षित खतौनी तैयार करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त ग्राम बाडी की लम्बित चक अपीलों का निस्तारण माह दिसम्बर, 2024 तक करने के लिये बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वर्ष-2024 में चकबन्दी प्रक्रिया में शामिल 23 ग्राम में से जिनमें चकबन्दी प्रक्रिया बाधित नहीं है, उनकी तरमीम कार्य माह नवम्बर, 2024 में पूर्ण करने हेतु माइक्रो कार्य योजना तैयार करने एवं चकबन्दी लेखपाल एवं चकबन्दी कर्ता द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा सहायक चकबन्दी अधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन, चकबन्दी अधिकारी एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा साप्ताहिक एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/उप संचालक चकबन्दी को पाक्षिक रूप करते हुए चकबन्दी कार्यो को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
Related Posts
गोरखपुर में हुआ रवि किशन की फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर, 29 मार्च को फ़िल्म होगी रिलीज .!
मेगा स्टार रवि किशन की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फ़िल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर शो 27 मार्च को गोरखपुर में किया…
धर्मशीला, भीम सिंह, संजय झा.बिहार में NDA के इन 3 प्रत्याशियों ने किया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन
बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है.एनडीए के तीन उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के…
हत्या से जुड़े मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को राहत, HC का बरी करने का फैसला बरकरार
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय…