ePaper

डीएम ने विद्यार्थियों को सकारात्मक, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए की बैठक

अलीगढ़ 09 अप्रैल रजनी रावत। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा धर्मसमाज इंटर कॉलेज सभागार में शिक्षण सत्र 2025-26 के प्रारंभ होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आहुत बैठक का मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को सकारात्मक, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो। जिले ने विगत सत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है, फिर चाहे वह बोर्ड परीक्षा परिणाम हो या फिर शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के नवाचार। उन्होंने शिक्षकों से आव्हान किया कि हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति को बनाए रखते हुए उसको और सृदृढ़ करना सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए।बैठक में शैक्षणिक वातावरण में उन्नति, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, शासकीय योजनाओं को प्रभावपूर्ण ढंग से लागू करने, विद्यालयों में नामांकन को बढ़ावा देने के साथ ही जिले के माध्यमिक विद्यालयों में गत सत्र में हुई उन्नति एवं सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में एडीआईओएस मनोज कुमार, नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवींद्र पाल सिंह तोमर, प्रधानाचार्य डॉ कौशलेंद्र कुमार, डॉ विपिन कुमार वार्ष्णेय, डॉ अनूप शर्मा, डॉ डालेश काकरान उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp