ePaper

डीएम ने कलैक्ट्रेट कार्यालय में जनसामान्य की समस्याओं को सुन कराया निराकरण

अलीगढ़ 08 अप्रैल रजनी रावत। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक-एक व्यक्ति से सुन संबंधित अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित समस्याओं को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही हैं उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को किए गए निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। जन सुनवाई के दौरान विशेष बात यह रही कि डीएम द्वारा पूरे आदर सम्मान के साथ लोगों को कुर्सी पर बैठकर सुना गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अखिलेश कुमार यादव ने भी शिकायतों समस्याओं को सुन निराकरण कराया।

Instagram
WhatsApp