ePaper

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कौल्हाई में जागरूकता शिविर का आयोजन

बदायूं 16 अक्टूबर अंकुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिससे महिलाओं एवं छात्राओं को उनके सम्मान के लिए जागरूकता करते हुए विधिक सहायता प्रदान करने के लिए जागरूक किया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के निर्देशानुसार एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के मार्गदर्शन में पीएलवी अजरा परवीन द्वारा मुरारी लाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौल्हाई, सहसवान में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलवी अजरा परवीन ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं को समानता का अधिकार है और उनको अपने अधिकारों की जानकारी होना अति आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं द्वारा 151०० टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिससे कोई भी गरीब व जरूरतबंद व्यक्ति कॉल करके नि:शुल्क विधिक सहायता ले सकता है। उक्त नंबर पर कॉल करने के बाद वादी एवं प्रतिवादी को नि:शुल्क अधिवक्ता व अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।
स्कूल के प्रबंधक नरेन्द्र कुमार माहेश्वरी ने बताया अगर किसी छात्रा का किसी के द्वारा उत्पीडऩ किया जाये तो वह बिना संकोच एवं निडर होकर जानकारी दें, जानकारी देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।
स्कूल की प्रधानाध्यापक बेबी माहेश्वरी ने शिविर में छात्राओं को बताया कि महिलाओं को अधिक से अधिक साक्षरता के प्रति जागरूक होना चाहिए, और किसी को भी लडक़ा एवं लडक़ी तथा किसी भी तरह का भेदभाव नही रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपको गांव व मौहल्ला में कोई परेशान करता है तो उसकी जानकारी हमे दो हम प्रशासन से नि:शुल्क सुविध उपलब्ध करायेगें और जानकारी देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा। इसी के साथ शिविर में अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह, लल्लू सिंह, चरन सिंह, विजेन्द्र शाक्य, मुनेन्द्र, इन्द्रपाल सिंह, सन्नो यादव, कविता यादव, तनु, अम्बे समेत समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Instagram
WhatsApp