जयपुर
जयपुर से अगर किसी महिला को कोई ऑटो चालक कम किराया बता कर ले जा रहा है तो हो जाए सावधान नहीं तो आप के साथ भी हो सकती है कोई वारदात ऐसा ही एक मामला जयपुर शहर में देखने को मिला जहां गुजराती गैंग महिलाओं को कम किराया बताकर ऑटो में बैठाकर बीच रास्ते में ध्यान भटकाकर वारदात को अंजाम देती है ये गैंग काफी समय से एक्टिव थी वहीं पुलिस ने संज्ञान लेते हुए टीम का गठन किया गया जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी स्पैशल टीम के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और बिशन सिंह ने दिन रात मेहनत करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला सहित 3 आरोपियों को वैशाली नगर थाना क्षेत्र में धर दबोचा आरोपी राहुल परमार धनजी उर्फ राजू सन्नी और आरोपी महिला हिरल को गिरफ्तार किया कब्जे से एक चेन और एक ऑटो बरामद किया और वही इस पूरी कारवाई में सीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और बिशन सिंह की रही अहम भूमिका