ePaper

सीएसटी टीम ने चेन तोड़ने वाली गुजराती गैंग का किया पर्दाफाश

 जयपुर
 जयपुर से अगर किसी महिला को कोई ऑटो चालक कम किराया बता कर ले जा रहा है तो हो जाए सावधान नहीं तो आप के साथ भी हो सकती है कोई वारदात ऐसा ही एक मामला जयपुर शहर में देखने को मिला जहां गुजराती गैंग महिलाओं को कम किराया बताकर ऑटो में बैठाकर बीच रास्ते में ध्यान भटकाकर वारदात को अंजाम देती है ये गैंग काफी समय से एक्टिव थी वहीं पुलिस ने संज्ञान लेते हुए टीम का गठन किया गया जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी स्पैशल टीम के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और बिशन सिंह ने दिन रात मेहनत करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला सहित 3 आरोपियों को वैशाली नगर थाना क्षेत्र में धर दबोचा आरोपी राहुल परमार धनजी उर्फ राजू  सन्नी और आरोपी महिला हिरल को गिरफ्तार किया कब्जे से एक चेन और एक ऑटो बरामद किया और वही इस पूरी कारवाई में सीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और बिशन सिंह की रही अहम भूमिका
Instagram
WhatsApp