ePaper

उमराह से लौटीं सभासद की माँ

बदायूं 5 अक्टूबर इन्तजार हुसैन।कबूलपुरा निवासिनी सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का मदीना गयी हुए थी वापिस आने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर परिवारं के सदस्यो ने उनका स्वागत किया एंव अपने जनपद  बदायूँ आने पर उनसे मिलने वालो का तांता लगा हुआ है तमाम लोगों ने उनको फूल मालाओ से लाद दिया एवं गले मिलकर  मिठाई खिलाई उमराह  यात्रियों में  कबूलपुरा सभासद पति की माँ रजिया बेगम एवं उनके साथ आमना बी  फिरदौस शबाना शरीफ अहमद सैफी मुजम्मिल सैफी गए हुए थे इंडिया एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुशाहिद सैफी शाहिद सैफी पिन्टू गुड्डू आदि ने फूल मलाई पहनायीं
Instagram
WhatsApp