गोरखपुर, 25 नवम्बर, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 22 नवम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, आजमगढ़ द्वारा गोसाईगंज बाजार, आजमगढ़ स्थित एक कम्प्यूटर एवं जनसेवा केन्द्र के संचालक को प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग करके व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 17 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया।
23 नवम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, आजमगढ़ को आजमगढ़ स्टेशन परिसर में 16 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा गाड़ी सं. 12532 के गोरखपुर स्टेशन आगमन पर गाड़ी से 01 माह का एक नवजात शिशु बरामद कर चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर को गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 02 पर गश्त के दौरान 03 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, फतेहगढ़ को फतेहगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 पर 07 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, फर्रूखाबाद को सुपुर्द किया गया।
21 नवम्बर, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल मऊ ने गाड़ी सं. 15708 के मऊ स्टेशन आगमन पर गाड़ी के आरक्षित कोच से यात्री का छूटा हुआ एक थैला बरामद कर मऊ पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, भटनी द्वारा गाड़ी सं. 14006 के भटनी स्टेशन आगमन पर गाड़ी के आरक्षित कोच से यात्री का छूटा हुआ एक थैला बरामद कर भटनी पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, फतेहगढ़ द्वारा गाड़ी सं. 04133 के फतेहगढ़ स्टेशन आगमन पर गाड़ी के अनारक्षित कोच से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर फतेहगढ़ पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 22 नवम्बर, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट, सीवान द्वारा गाड़ी सं. 15708 के सीवान स्टेशन आगमन पर गाड़ी के आरक्षित कोच से यात्री का छूटा हुआ एक बोरा बरामद कर सीवान पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 23 नवम्बर, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी ने गाड़ी सं. 22436 के गाड़ी के आरक्षित कोच से महिला यात्री का छूटा हुआ एक लेडिज पर्स बरामद कर प्रयागराजरामबाग पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे महिला यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। 24 नवम्बर, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी सं. 15017 के कोच से यात्री का छूटा हुआ एक झोला बरामद कर देवरिया सदर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, छपरा ने गाड़ी सं. 15910 के छपरा स्टेशन आगमन पर गाड़ी के अनारक्षित कोच से यात्री का छूटा हुआ एक रजाई बरामद कर छपरा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी ने वाराणसी सिटी के स्टेशन प्लेटफार्म सं. 04 पर यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर वाराणसी सिटी पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा गाड़ी सं. 11123 के गोरखपुर जं. स्टेशन आगमन पर गाड़ी के अनारक्षित कोच से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर गोरखपुर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ द्वारा गाड़ी सं. 12180 के लखनऊ स्टेशन आगमन पर गाड़ी के अनारक्षित कोच से यात्री का छूटा हुआ 40 किग्रा. खोवा बरामद कर लखनऊ पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, रूद्रपुर सिटी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, लालकुआँ द्वारा गाड़ी सं. 12040 के लालकुआँ स्टेशन आगमन पर गाड़ी के आरक्षित कोच से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर लालकुआँ पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, इज्जतनगर से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, रामनगर द्वारा गाड़ी सं. 25013 के रामनगर स्टेशन आगमन पर गाड़ी के आरक्षित कोच से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर रामनगर चैकी पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया।
24 नवम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल चैकी, रूद्रपुर ने गाड़ी सं. 14120 के रूद्रपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 से प्रस्थान के समय चलती गाड़ी पर चढ़ने के प्रयास में गाड़ी व प्लेटफार्म के मध्य गिर गये एक यात्री को सुरक्षित निकालकर उसकी जान बचायी।