ePaper

संविधान दिवस‘‘ समारोह आयोजित किया गया

गोरखपुर 26 नवम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर के मुख्य आतिथ्य में 26 नवम्बर, 2024 को महाप्रबन्धक कार्यालय परिसर,गोरखपुर में ‘‘संविधान दिवस‘‘ समारोह आयोजित किया गया। महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की उद्देषिका ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विष्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिष्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं‘‘ पढ़ी गयी। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलमणि, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, श्री तारिक अहमद, प्रबन्ध, सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।संविधान दिवस के अवसर पर इसी प्रकार के समारोह तीनों मंडलों-इज्जतनगर, लखनऊ,वाराणसी एवं कारखानों में भी आयोजित किये गये ।
Instagram
WhatsApp