गोरखपुर, 24 अप्रैल, 2024: यात्रियों की बढ़ती माँग को देखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों एवं अन्य प्रमुख नगरों के लिये 120 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें 910 फेरों में चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 83 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमख नगरों के लिये 519 फेरों में चलाई जा रही हैं अर्थात पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से/होकर कुल 203 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें 1,429 फेरों में चलाई जा रही हैं। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रा सुगम होगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकार्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस रेलवे के गोरखपुर जं. से 24 जोड़ी, छपरा जं. से 15 जोड़ी, बनारस से 05 जोड़ी, लखनऊ से 02 जोड़ी एवं उत्तराखंड के विभिन्न स्टेशनों जैसे- टनकपुर, लालकुआँ एवं रामनगर स्टेशनों से 07 जोड़ी विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर शीतल जल हेतु 220 वाटर कूलर, 7,000 पानी की टोटी एवं 1,003 हैंड पम्प कार्यशील हैं। आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर वाटर कूलर, पानी की टोटी एवं हैंड पम्प लगाये जा रहे हैं एवं खराब पड़े वाटर कूलर, पानी की टोटी एवं हैण्ड पम्प को ठीक कर कार्यशील बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ट्रेनों में रेल कर्मियों तथा स्काउट एवं गाइड सदस्यों द्वारा यात्रियों को पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है।पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 78 वाटर कूलर, 1,902 पानी की टोटी एवं 355 हैंड पम्प, वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 69 वाटर कूलर, 2,310 पानी की टोटी एवं 339 हैंड पम्प तथा लखनऊ मंडल पर विभिन्न स्टेशनों पर 73 वाटर कूलर, 2,787 पानी की टोटी एवं 309 हैंड पम्प कार्यशील हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड वालेन्टियर, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं रेल कर्मियों द्वारा ट्रेनों तथा प्लेटफार्मों पर पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है।रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के 16 स्टेशनों जैसे- गोरखपुर जं., खलीलाबाद, बस्ती, लखनऊ जं., गोंडा जं., छपरा जं., सीवान जं., देवरिया सदर, भटनी जं., बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ जं., आजमगढ़, बनारस, वाराणसी सिटी, सुरेमनपुर एवं छपरा कचहरी पर 44 आर.ओ. वाटर वेंडिंग मशीनें कार्यशील हैं, जिसके माध्यम से कम मूल्य पर यात्रियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है। आर.ओ. वाटर बूथ पर अपने बोतल में पानी लेने पर मात्र रू. 2/- में 300 मिली., मात्र रू. 3/- में 500 मिली., मात्र रू. 5/- एक लीटर, मात्र रू. 8/- में दो लीटर एवं मात्र रू. 20/- में पाँच लीटर शीतल आर.ओ. वाटर उपलब्ध है। वाटर कंटेनर लेने पर उसका चार्ज अलग से देय है। इसके अतिरिक्त स्टेशनों पर पैक्ड वाटर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर द्वारा गोरखपुर जं. स्टेशन पर रूक कर जाने वाली ट्रेनों में गर्मी को ध्यान में रखते हुये ट्रेनों में एवं प्लेटफार्म पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही यात्रियों की भीड़ को देखते हुये उन्हें गंतव्य तक सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूक किया जा रहा है।
Related Posts
शालू सैनी के जज्बे को सलाम, दो हजार से ज्यादा शवों का कर चुकी हैं निशुल्क अंतिम संस्कार
हरिद्वार, 17 दिसंबर लावारिस की वारिस बनकर शालू सैनी अपने हाथों से देती हैं मुखाग्नि, सिर्फ इस उद्देश्य से कि…
बगहा स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में लगातार हो रही भीड़ से यात्रियों को हो रही दिक्कत
बगहा स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, अमृतसर आदि जगह जाने वाली ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। जिस कारण यात्रियों…
बालोद के गुरूर में आवासीय योजना अटल विहार योजना का हुआ शुभारंभ
रायपुर, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने यहां नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीगसढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा…