गोरखपुर, 10 अक्टूबर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के दसवें दिन 10 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर ’स्वच्छ आहार‘ थीम के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत फूड स्टॉल, पेंट्रीकार, रंनिंग रूम के बेस किचेन एवं डस्टबिन को स्वच्छ रखने हेतु वेंडरो, यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
इसी क्रम में, मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ के निर्देशन मे ‘‘स्वच्छ आहार’ थीम के अर्न्तगत लखनऊ मंडल के अन्तर्गत आने वाले स्टेशन गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ जं. रेलवे स्टेशनों पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा खानपान, विक्रय की स्टालों का निरीक्षण एवं खाद्य पदार्थ के मूल्य चेक किये गये तथा ऐक्सपाईरी डेट देखी गई। उपस्थित वेंडरों को स्वास्थ्य शिक्षा के साथ खान-पान विक्रय करने के संबंध जानकारी दी गई। इस दौरान 12533 पुष्पक एक्सप्रेस, 12554 वैशाली एक्सप्रेस, 19037 अवध एक्सप्रेस, 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस मे अभियान चलाकर पेंट्रीकार की चेकिंग की गई। इसके अतिरिक्त स्टेशनों पर फूड स्टॉल की साफ-सफाई एवं आहार के स्वच्छता मानकों को बनाये रखने तथा कूडे़ के पृथ्थकीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिये गये।
इसी प्रकार, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ई.एन.एच.एम. एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी, आजमगढ़, बनारस, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर स्थित फ़ूड स्टॉलों, फूड ठेलों आदि का निरीक्षण किया गया तथा जागरूकता रैली निकालकर कर्मचारियों एवं यात्रियों को कपड़े के झोले का वितरण कर स्वच्छ आदतों के विषय में जानकारी दी गई। स्टेशनों के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा गाड़ी के पैंट्री कार, बेस किचेन का निरीक्षण कर स्वच्छता हेतु अपनाई जाने वाली आदतों के विषय में आवश्यक सुझाव दिये गये।
‘स्वच्छ आहार‘ थीम के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल में कासगंज, फर्रूखाबाद, टनकपुर, पीलीभीत, काठगोदाम आदि स्टेशनों पर स्थित फ़ूड स्टॉलों, फुड ठेलांे आदि का निरीक्षण किया गया तथा प्लेटफार्म पर स्थित फ़ूड स्टॉल के वेंडरो का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को जांचा गया तथा यात्रियों/कर्मचारियों को स्वच्छता हेतु अपनाई जाने वाली स्वच्छता मानकों का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिये गये। इसके अतिरिक्त कासगंज स्टेशन पर रेलवे ट्रैक की साफ-सफाई भी कराई गई।