गोरखपुर, 03 अक्टूबर, 2024ः ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय रेल पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन 03 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं., वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर स्वच्छ स्टेशन के अन्तर्गत गोरखपुर, छपरा, बनारस, गाजीपुर सिटी एवं काठगोदाम सहित विभिन्न स्टेशनो पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्री अदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सफाई मित्रों द्वारा मशीनों, उपकरणों औजारों एवं सुरक्षात्मक गियर के उपलब्धता एवं डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था, कचरे की पृथक्कीकरण, नालियों और शौचालयों की सफाई आदि के विषय पर जानकारी दी गई एवं स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान लखनऊ जं., गोरखपुर, गोंडा, खलीलाबाद, ऐशबाग, मैलानी स्टेशनों पर सफाई कराई गयी तथा पोस्टर बैनर के माध्यम से यात्रियों को कचरा कुडे़दान में डालने हेतु जागरूक किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री वीनित कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल याँत्रिक इंजिनियर श्री अभिषेक राय के निर्देशन में वाराणसी मंडल के सभी मुख्य स्टेशनों पर सामूहिक श्रमदान किया गया। जिसके अंतर्गत शौचालयों, बाथरूम, नालियों आदि पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया और स्टेशन परिसरों में सामूहिक रूप से श्रमदान किया गया। स्वच्छता रैली निकालकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में मेकेनाइज्ड क्लीनिंग मशीनों द्वारा स्टेशन परिसर की साफ सफाई के साथ प्रोटेक्टिव गियर्स के प्रयोग पर विशेष जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त पब्लिक और सर्विस बिल्डिंग के सभी प्रसाधन रूमों की गहन सफाई कराई गई तथा हाइड्रेंट पाइपों के रख रखाव पर ध्यान दिया गया। स्टेशन परिसर में प्लास्टिक की थैलियों के प्रयोग न करने हेतु अनुरोध किया गया तथा यात्रियों को ‘से नो टू प्लास्टिक‘ का संदेश देने के लिए कॉटन के झोलों का वितरण भी किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के मार्गदर्शन में इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें स्टेशन के प्लेटफार्म, रेल ट्रैक, वेंिटंग रूम, फुट ओवर ब्रिज, वेंडिंग स्टाॅल, वाटर बूथ, सर्कुलेटिंग एरिया तथा प्रसाधन रूमों की गहन सफाई कराई गई तथा यात्रियों को कचरा कुडे़दान में ही डालने हेतु जागरूक किया गया।