हाथरस से (आरिफ खान)
ब्रज क्षेत्र के लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेला परिसर में दुकानों और खेल-तमाशे वालों का सामान पहुंचने लगा है, जिससे वहां हलचल बढ़ गई है। किला गेट के मुख्य द्वार से मेला पंडाल जाने वाले कच्चे रास्ते को पक्का कराया जा रहा है। शिविरों की सफाई व रंगाई-पुताई भी शुरू कर दी गई है। मेला श्रीदाऊजी महाराज की शुरुआत सात सितंबर को गणेश चतुर्थी से होनी है। इस तरह मेले की शुरुआत होने में 10 बाकी रह गए हैं। लिहाजा प्रशासन के सामने जल्द से जल्द तैयारियों को पूरा कराने की चुनौती है। सबसे महत्वपूर्ण कार्य तो किला गेट के मुख्य द्वार से मेला पंडाल तक आने वाले कच्चे रास्ते को इस बार नगर पालिका की ओर से पक्का कराया जा रहा है। इस रास्ते पर गिट्टी के साथ लाल मिट्टी डाले जाने का काम शुरू कर दिया गया है। बारिश बंद होने के बाद इस मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा। किला परिसर में बने सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के शिविरों में भी जिला प्रशासन की ओर से सफाई की जा रही है। रेवती मैया पंडाल में भी अब झूलों व खेल-तमाशों का सामान आना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में यहां तैयारियों की हलचल और तेज होगी।