हाथरस 8 जनवरी आरिफ खान। बुधवार को अनूप प्रधान सांसद का दा बर्गर कंपनी रावत कॉलोनी पर वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत के प्रतिष्ठान पर आगमन हुआ।जिसमे उन्होंने स्वादिष्ट बर्गर ,कॉफी आदि व्यंजनों का स्वाद लिया और अनूप प्रधान ने स्वादिष्ट व्यंजनों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर राजनैतिक सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा हुई. इस अवसर पर दा बर्गर कंपनी के डायरेक्टर आयुष रावत ने अनूप प्रधान सांसद का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अनिल जादौन पूर्व जिला मंत्री भाजपा बी एल चौहान आदि उपस्थित थे।
बीजेपी सांसद ने लिया स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद
