ePaper

भोलू मलिक के द्वारा खादगढ़ा बस स्टैंड मे दावते ए इफ्तार का आयोजन

रांची : 300 से अधिक लोगों ने शामिल हुए जिसमें मुसलमान समुदाय के अलावा हिंदू भाइयों ने भी इस पार्टी में शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में झामुम के रांची जिला अध्यक्ष मुशतक आलम खादगढ़ टीओपी के भीम सिंह, और खादगड़ा बस स्टैंड के एजेंट, कंडक्टर ड्राइवर और सभी स्टाफ शामिल हुए. इस मौके पर मुख्य अतिथि मुश्ताक आलम ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तार कराना काफी सवाब कमाने के बराबर होता है। रोजेदार खुदा के नेक बंदे होते है। रोजेदार अपने भूख व प्यास को बर्दाश्त कर खुदा की इबादत में मशगूल रहते है। रोजेदार की एहतराम करना एक बहुत बड़ा नेकी का कार्य होता है। उन्होंने ने कहा कि रमजान के महीने मे अल्लाह तआला नेकियों का बदला एक से सतर गुना बढ़ा देता है। इस अवसर पर भोलू मलिक ने कहा कि यह महिना रमजान का पवित्र महिना है। हम सभी को अल्लाह तआला के बताए रास्ते पर चलने फर अमल करना चाहिए। इस मौक़े पर भोलू मलिक, शाहबाज मलिक, मोहम्मद वाशी,इरफान आलम, पप्पू भाई, अल्ताफ आलम, इलियास अंसारी,झारखंड मोटर यूनियन के अध्यक्ष पंकज दुबे, खादगढ़ा बस स्टैंड के इंचार्ज शंकर महतो समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.

Instagram
WhatsApp