गोरखपुर, 13 दिसम्बर, 2024ः पूर्वाेत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक (एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग) 13 दिसम्बर, 2024 को अधिकारी क्लब, गोरखपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमोटी अधिकारी संघ के कार्यवृत्त पर विस्तृत चर्चा की गई एवं कार्यकारिणी के रिक्त पदों हेतु सदस्यों का चुनाव किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्वाेत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह ने कहा कि नये प्रमोटी अधिकारियों को संघ में जुड़ना चाहिये। मुख्यालय एवं मंडल में महीने में एक बार संघ की बैठक अवश्य होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी प्रमोटी अधिकारियों को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे संगठन मजबूत बनें। संघ द्वारा स्मारिका प्रकाशित करने हेतु कार्य प्रगति पर है। साथ ही उन्होंने संघ के कार्यवृत्त की भी विस्तृत चर्चा की।बैठक में पूर्वाेत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ के महासचिव श्री पवन कुमार मिश्र ने कहा कि कार्यकारिणी के सदस्य लगन एवं स्नेहिल भाव से योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ के उत्तरोत्तर विकास के शिखर पर ले जाने में सभी सदस्य योगदान प्रदान कर रहे हैं एवं भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों की कुल संख्या से सभी को अवगत कराया। श्री मिश्र ने कहा कि वर्तमान में 251 कार्यरत प्रमोटी अधिकारी प्राइमरी सदस्य हैं एवं 44 सेवानिवृत्त प्रमोटी अधिकारी भी संघ के सम्मानित सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यरत प्रमोटी अधिकारी पे-स्लिप को देखें कि उनके वेतन से कोड सं. आर.सी.4084 के अन्तर्गत सदस्यता शुल्क की कटौती की गई है अथवा नहीं। उन्होंने बेनोवेलन्ट फंड के फायदे से भी उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। श्री मिश्र ने संघ के प्रयासों के बारे में विस्तृत परिचर्चा की।
Related Posts
पीएम मोदी ने किए पोहरादेवी मंदिर में दर्शन, बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पोहरादेवी में जगदंबा माता मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने वाशिम में संत सेवालाल महाराज…
बिभव कुमार CM आवास से गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का है आरोप
स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए और मुख्य आरोपी बिभव कुमार को…
दिवाली के पहले सबरंग और बेफा भोजपुरी फ़िल्म अवॉर्ड समारोह में छाए रहे प्रदीप पाण्डेय चिंटू !
संजय भूषण (मुंबई) मुंबई – यूं तो भोजपुरी फ़िल्म जगत ने एक से बढ़कर एक फ़िल्म स्टार दिए हैं लेकिन…