ePaper

युवक के 9,95000 रुपए लेकर भाग सगा रिश्तेदार।

अलीगढ़ 14 अगस्त रविंद्र आनंद।
अपने चाचा के कैंसर का इलाज कराने आए एक युवक के साथ उसके ही रिश्तेदार ने लूट की ।आरोपी रिश्तेदार को जैसे ही पता चला कि युवक इलाज के लिए अपने साथ 9,95000 रुपए लाया है। और यह रुपए उसने अपने बैग में रखें उसकी नियत खराब हो गई ।वह लगातार रूपयों के बैग पर ही घात लगाकर बैठ रहा ।जैसे ही युवक ने रुपए के बैग को गाड़ी में रखा आरोपी रिश्तेदार वह बैग लेकर भाग निकला और देखते-देखते मौके से गायब हो गया। घटना बन्ना देवी थाना क्षेत्र के मुसुदाबाद इलाके की है। जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है ।चाचा का इलाज कराने आया था युवक हाथरस के रामपुर निवासी सौरभ शर्मा ने बताया कि उसके चाचा नीरज शर्मा को कैंसर है ।वह उनका इलाज करने के लिए मंगलवार को हाथरस से अलीगढ़ आया था ।चाचा के इलाज के लिए वह अपनेसाथ 9,95000 रुपये साथ लाया था ।हाथरस से सासनी आते समय उसके रिश्तेदार नेपाल सिंह उसे सासनी में मिल गए। उन्होंने युवक को बताया कि वह अलीगढ़ में उसे बड़े अस्पताल ले जाएंगे। जहां उसके चाचा का अच्छे से इलाज हो  जाएगा। इसके बाद सभी अलीगढ़ के सूतमील चौहराये के पास आए थे ।युवक ने बताया कि उसकी उसने अपने रुपए से भरा बैग गाड़ी में रख दिया था। आरोपी रिश्ते नेपाल सिंह भी गाड़ी में ही बैठा था। उसने युवक के  रुपए के बारे में पूछा तो युवक ने बता दिया जिसके बाद आरोपी बैग लेकर मौके से फरार हो गया। रिश्तेदार ने ही मंगवाए थे रुपए ।पीड़ित युवक ने बताया आरोपी रिश्तेदार उनकी चाची भूरी देवी की सगी बहन का ससुर है। वह उन्हें लगातार अच्छे अस्पताल में ले जाने की बात कह रहा था ।और कहा कि वह रुपए लेकर अलीगढ़ ही आए रिश्तेदार के कहने के कारण ही वह इतने सारे रुपए लेकर अलीगढ़ आए थे। युवक ने बताया आरोपी  रिश्तेदार पहले से ही उनके साथ ठगी का विचार बन चुका था। उसने रुपए के बैग पर घात लगा रखी थी। जैसे ही सभी लोग गाड़ी में बैठने के लिए आगे बड़े ।उससे पहले ही आरोपी दूसरे तरफ दरवाजा खोलकर फरार हो गया ।पीड़ित ने बताया कि बेग में रुपए के साथ उसके दस्तावेज और मोबाइल फोन थे ।अब उसके फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं ।घटना के बाद युवक ने बन्ना देवी थाने में मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर बन्ना देवी पंकज मिश्रा ने टीम के साथ तत्काल नाकेबंदी करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी ।लेकिन देर रात तक आरोपी का पता नहीं लग जा सका। पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे भी देख रही है ।जिससे कि आरोपी के भागने और लोकेशन का पता लगाया जा सके। देर रात तक पुलिस उसे खोजती रही लेकिन उसका पता नहीं चला। सीईओ सेकंड आर के सिसोदिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन प्रथम दृष्टता यह मामला संदिग्ध प्रतीक हो रहा है ।पूछताछ में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है ।और जमीन ब जायदाद को लेकर भी मामला चल रहा है। उन्होंने बताया कि रुपए की बरामद की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई है ।जो लगातार उसकी तलाश कर रही है उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ।और जल्दी ही आरोपी रिश्तेदार पुलिस की हिरासत में होगा।
Instagram
WhatsApp