रांची : राजधानी रांची का सक्रिय स्वैच्छिक रक्तदान संगठन”लहू बोलेगा”संस्था,रांची के द्वारा 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर आज सत्यभारती हॉल,रांची में 2रा रक्तवीर सम्मान समारोह-23-2024 राजधानी रांची के 83 नियमित रक्तदाताओं,11धर्मगुरुओं जो नियमित रक्तदाता सहित रक्तदान शिविर लगाने या अपील करने एवं 2 ब्लड बैंक को सम्मानित अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना की सामूहिक पाठ से हुआ जो फ़ादर जस्टिन तिर्की,निदेशक, सत्यभारती ने कराया।कार्यक्रम में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक शपत लहू बोलेगा के नदीम खान ने कराया।अध्यक्षता डॉ सयैद इक़बाल हुसैन, पूर्व प्रशासनिक चिकित्सक पदाधिकारी, झारखंड सरकार सह पूर्व अधीक्षक,सदर अस्पताल रांची एवं संचालन लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान ने किया।विषय प्रवेश लहू बोलेगा के इंजीनियर शाहनवाज अब्बास ने किया। लहू बोलेगा का समापन अनिल अंशुमान ने किया।कार्यक्रम में सम्मानित रक्तदाताओं,अतिथियों को स्वच्छ पर्यावरण के लिए सीसम और जामुन का पौधा दिया गया उसके बाद सभी को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया.कार्यक्रम स्थल पर रक्तदान से संबंधित मांगों का कार्ड लगाया हुआ था और रक्तदान-महादान के अपीलीय पर्चें का वितरण किया गया।सम्मान समारोह के पूर्व रक्तदान का महत्व, समीक्षा, अनुभव पर एसडीओ रांची,धर्मगुरुओं एवं लहू बोलेगा के आयोजक,नियमित रक्तदाना सहित अतिथियों ने अपना अनुभव कार्यक्रम में साझा किया,झारखंड सरकार से रक्तदान के प्रति दिए लगातार मांग पत्र को हल करने और समाज से रक्तदान के रिवाज़ को तेज करने की अपील भी की गई।
प्रथम सत्र की परिचर्चा को समापन सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार ने किया।दूसरे सत्र रक्तदाताओं का सम्मान समारोह से आयोजित हुआ।
2रा रक्तवीर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जनाब हिदायतुल्लाह खान,अध्यक्ष, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग विशिष्ट अतिथि आईएएस उत्कर्ष कुमार,एसडीओ,रांची
विशिष्ट अतिथि–डॉ प्रभात कुमार, सिविल सर्जन,रांची
फ़ादर महेंद्र पीटर तिग्गा,निदेशक, हॉफमैन लॉ एसोसिएट,रांची
फ़ादर जस्टिन तिर्की,निदेशक,सत्यभारती
मौलाना कुतबुद्दीन रिज़वी,नाज़िम-ए-आला, इदारा-ए-शरिया,झारखंड
मौलाना डॉ असग़र मिसबाही, ईमाम, रांची ईदगाह
अनिल अंशुमान, एक्टिविस्ट सांस्कृतिक कर्मी,झारखंड/बिहार
अधिवक्ता इसरार खान,संयोजक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन झारखंड एवं शिक्षिका निगार सुल्ताना डोरंडा शामिल थे।इदारा-शरिया झारखंड और जमीयत-ए-उल्लेमा झारखंड रक्तदाना के रिवाज़ को तेज़ करेगा और जल्द झारखंड के सभी जिलों में रक्तदान शिविर लगाएगा।झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग भी रक्तदान के रिवाज़ को तेज करने में सहयोग करेगा।एसडीओ रांची आज से बाद से रक्तदान शिविर लगाने का कार्य तेज़ होगा और हमारे स्तर के सहयोग से रक्तदान शिविर इस महीनें तीन लगेंगे।सभी अतिथियों ने लहू बोलेगा के सराहनीय और मानवीय कार्यो को सराहा और भविष्य में संभव सहयोग मिलते रहेगा।कार्यक्रम में लहू बोलेगा के नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,डॉ दानिश रहमानी,अकरम राशिद,शम्स तबरेज़,मो बब्बर,साज़िद उमर,तौसीफ़ खान,मो कामरान,खुर्शीद,जावेद आदि शामिल थे।