ePaper

40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा, बजट में सीतारमण का बड़ा ऐलान

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीन नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इनमें एनर्जी, मिनरल (खनिज) और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और हाई ट्रैफिक डेनसिटी कॉरिडोर शामिल हैं. अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने रेलवे और समुद्री मार्ग को जोड़ने पर भी जोर दिया. वित्त मंत्री ने पीएम गतिशक्ति योजना को बढ़ाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है. करीब 58 मिनट के इस छोटे से भाषण में वित्त मंत्री तमाम छोटे-बड़े ऐलान किए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर भारत और दूसरे देशों के लिए भी एक परिवर्तनकारी कदम है. उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. वित्र मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा किया. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास को सरकार और बढ़ावा देगी. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हुई है. देश में अब तक 149 एयरपोर्ट हैं. संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है.

Instagram
WhatsApp