अगर आप ट्रेनों से सफर करते हैं तो महीनों पहले टिकट बुक करा लेते होंगे. टिकट का विंडो खुलने का बेसब्री से इंतजार होता है. अब तक भारतीय रेलवे में 120 दिन पहले भी टिकट बुक कराने का नियम है. अगर आप 120 दिन वाले नियम के चक्कर में रहेंगे तो आप ट्रेन टिकट से वंचित रह जाएंगे. क्योंकि यह मगर अब यह इतिहास की बात हो गई. ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अब ट्रेनों में चार महीने पहले टिकट बूक करने का नियम बदल गया है. अब आप केवल 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं. रेलवे मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसके मुताबिक, अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है. पहले यह समय सीमा 120 दिन थी, मगर अब 60 (यात्रा की तिथी को छोड़कर) हो गई है. भारतीय रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अब 120 नहीं, बल्कि केवल 60 दिन पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकेंगे. भारतीय रेलवे ने ARP यानी एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटाकर 2 महीने कर दिया है. भारतीय रेलवे के ये नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे. इस नए आदेश से विदेशी यात्रियों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही जिन गाड़ियों का एआरपी पहले ही कम है, उन पर भी इसका असर नहीं होगा. ऐसी गाड़ियों में गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Related Posts
बागेश्वर धाम पहुंचे संजय दत्त, बालाजी के दर्शन किए
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। संजय दत्त ने अपनी टीम के साथ बागेश्वर…
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
नई दिल्ली, 8 फरवरी ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान…
बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने फिर शुरू की पूर्ण हड़ताल, 8 घंटे चली बैठक के बाद निर्णय
कोलकाता, 1 अक्टूबर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार से पूर्ण हड़ताल शुरू कर…