AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट तक पुलिस हटा लेने वाले बयान पर भाजपा की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा ने पलटवार किया है. अकबरुद्दीन ओवैसी ने कुछ साल पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि 15 मिनट के लिए पुलिस हट गई तो हम तुम्हें बता देंगे. अब भाजपा नेता नवनीत राणा ने उनके गढ़ में पहुंचकर इसका जवाब दिया है. बीजेपी लीडर ने कहा कि मैं कहती हूं कि सिर्फ 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली गई तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चलेगा. नवनीत राणा हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसे के पुराने बयान पर जवाब दिया है.नवनीत राणा ने हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है. बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी को चैलेंज किया है. नवनीत राणा ने भरी सभा ने कहा, ‘छोटा बोलता है कि 15 मिनट पुलिस को हटा दो हम दिखाएंगे. मैं बोलती हूं कि छोटे तुम 15 मिनट बोल रहे हो, हम बोल रहे हैं कि 15 सेकंड अगर पुलिस हटी तो छोटे तुम कहां से आए और कहां गए पता भी नहीं चलेगा.’ नवनीत राणा के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अकबरुद्दीन ओवैसी ने कुछ साल पहले बयान दिया था और कहा था कि यदि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लिया जाए तो हम बता देंगे. नवनीत राणा ने अपने इस बयान का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दोनों ओवैसी भाइयों को भी टैग किया है. वहीं, नवनीत राणा के इस बयान पर एआईएमआईएम उनपर हमलावर हो गई है. AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता चुनाव के दौरान इस तरह का बयान दे रहे हैं. अगर हमारे किसी नेता ने ऐसा बयान दिया होता तो वो सलाखों के पीछे होता.