प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को चेन्नई के ‘लॉटरी किंग’ कहे जाने वाले सैंटियागो मार्टिन के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में ये रेड की है। बता दें कि लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन ने चुनावी बॉन्ड योजना के जरिए राजनीतिक दलों को 1,300 करोड़ रुपये से भी चंदा दिया था। हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट ने ईडी को मार्टिन के खिलाफ जांच आगे बढ़ाने की अनुमति दी थी। इसके बाद ईडी ने गुरुवार को उसके ठिकानों पर रेड की। तमिलनाडु पुलिस ने कुछ ही समय पहले लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन और कुछ लोगों के खिलाफ केस को बंद करने का फैसला किया था। निचली अदालत ने पुलिस की इस को स्वीकार कर लिया था। हालांकि, मद्रास हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को मार्टिन के खिलाफ जांच आगे बढ़ाने की अमुनति दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को ईडी द्वारा चेन्नई और कुछ अन्य स्थानों पर मार्टिन से संबंधित परिसरों पर रेड की गई है। बीते साल केंद्रीय एजेंसी ने सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। मार्टिन पर केरल में राज्य लॉटरी की धोखाधड़ी से बिक्री करके सिक्किम सरकार को 900 करोड़ रुपये से अधिक के कथित नुकसान से जुड़े एक मामले में कार्रवाई की गई थी। इस मामले में मार्टिन की 457 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी। आपको बता दें कि सिक्किम लॉटरी की मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर मार्टिन की कंपनी ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ है। तमिलनाडु में ‘लॉटरी किंग’ के रूप में पहचान रखने वाले सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ ईडी द्वारा साल 2019 से ही जांच जारी है। मार्टिन मुख्य रूप से तब चर्चा में आया था जब ये बात पता लगी थी कि साल 2019 और 2024 के बीच उसकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा के चुनावी बॉन्ड की खरीद की थी
Related Posts
बॉक्स ऑफिस पर हिट ‘सालार’ ने दो दिनों में 100 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार किया
बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर प्रभास का जादू देखने को मिला है। उनकी फिल्म ‘सालार’ ने फैंस को सचमुच…
वीआईपी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री निशांत कुमार सिंह ने जदयू का दामन थामा
गुरुवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में युवा जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल ने विकासशील इंसान पार्टी के पूर्व…
‘ग्रेस मार्क्स देने में हुई गड़बड़ी’, SC के आगे NTA का कबूलनामा; 1563 बच्चों को अब दोबारा देनी होगी परीक्षा
मेडिकल में दाखिले से जुड़ी नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम) परीक्षा में गड़बड़ी के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट…