ePaper

100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के तहत पोषण पोटली वितरण एवं टीबी उन्मूलन शपथ का आयोजन

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली
अलीगढ़ 29 जनवरी रजनी रावत। 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के तहत बुधवार को जनपद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने कमिश्नरी सभागार में एवपं जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट सभागार में क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षय रोगियों को टीबी उन्मूलन की शपथ दिलवाई।कमिश्नरी में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जिले में टीबी के मामलों की पहचान करना और उन्हें सही उपचार एवं पोषण सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाते हुए कहा कि ’’हमारे देश में टीबी उन्मूलन के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। यह अभियान समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और हमें मिलकर इसे समाप्त करना होगा।’’सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने कहा यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम टीबी के खिलाफ संघर्ष करें और इसके उन्मूलन में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि जिले में अभियान के तहत अब तक उच्च जोखिम समूहों के 4 लाख 95 हजार से अधिक की स्क्रीनिंग की जा चुकी है साथ ही अब तक 1272 क्षय रोगी सम्पूर्ण अभियान में चिन्हित हो चुके हैं, जिन्हें नियमानुसार इलाज शुरू करने की प्रक्रिया करते हुए अन्य सुविधाओं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रदत्त है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा वर्ष 2023 से अब तक 49 हजार से अधिक पोषण पोटली का वितरण क्षय रोगियों को किया जा चुका है जिसमे जनपद स्तर पर सामाजिक संगठन व औद्योगिक घरानों के द्वारा निक्षय मित्र बनकर सहयोग देने में महत्वपूर्ण योगदान है
 कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे, जिन्होंने टीबी उन्मूलन के अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Instagram
WhatsApp