ePaper

10 रुपये तक कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें, नए साल का तोहफा देने की तैयारी कर रही मोदी सरकार

केंद्र सरकार देश की जनता को नए साल का बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा सकती है। इसके लिए सरकार ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इनकी कीमतों में 8 से 10 रुपये की कमी की जा सकती है। माना जा रहा है कि यह साल खत्म होने से पहले ही नई कीमतों का ऐलान किया जा सकता है। मुताबिक इसे लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अनुमति मिलना बाकी है। मंत्रालय का कहना है कि आयात किए गए कच्चे तेल की कीमतें तेजी से कम हुई हैं तो इसका लाभ देश की जनता को भी मिलना चाहिए। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल की कीमत 78.71 डॉलर (लगभग 6545 रुपये) है। वित्त वर्ष 2023-24 में अभी तक कच्चे तेल की औसत कीमत प्रति बैरल 77.14 डॉलर (करीब 6416 रुपये) है। सितंबर में यह आंकड़ा 93.54 डॉलर (करीब 7780 रुपये) और अक्टूबर में 90.08 (करीब 7492 रुपये) डॉलर था। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कच्चे तेल की औसत कीमत 93.15 (करीब7748 रुपये) डॉलर प्रति बैरल थी। बता दें कि 6 अप्रैल 2022 से पेट्रोल-डीजल की रिफाइनरी से पहले की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, 22 मई 2022 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में छह रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। उल्लेखनीय है कि अगले साल लोकसभा चुनाव भी हैं और केंद्र सरकार विपक्ष को महंगाई के मुद्दे पर घेरने का मौका नहीं देना चाहती है।

Instagram
WhatsApp