ePaper

02 शातिर चोरो को चोरी के कुल 15 किलो 758 ग्राम रांगा बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।

फिरोजाबाद 18 मार्च मुशाहिद अली हाशमी।वादी श्री अजहर पुत्र अफजाल नि0 गली न0 22 अजमेरी गेट आकाशवाणी रोड थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ने थाना उपस्थित आकर अपने काले बाबू की तकिया थाना क्षेत्र रामगढ फिरोजाबाद स्थित गोदाम से अभियुक्तगण 1. इसरत पुत्र मकसूद निवासी गली नं0 26 आकाशवाणी रोड अजमेरी गेट   थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद , 2. हैदर पुत्र गुलाम नबी निवासी उर्दू नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद , 3. राहुल पुत्र शानमोहम्मद निवासी अजमेरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद, 4. हंसा पुत्र खुदाबक्श निवासी खैरिया पटीकरा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद, 5. टप्पू उर्फ राशिद पुत्र नूरमोहम्मद निवासी अजमेरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद द्वारा करीब 35-40 किलो रांगा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना पर मु0अ0सं0159/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोर गये माल की बरामदगी कर मुकदमे का सफल अनावरण करने के दिशा निर्देश दिये गये थे ।उक्त अभियोग मे माल बरामदगी एवम अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा निर्देशित किया गया निर्देशो के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना रामगढ पुलिस की संयुक्त टीम ने आज दिनांक 18.03.2024 को 02 अभियुक्तगण  1. इसरत पुत्र मकसूद निवासी गली नं0 26 आकाशवाणी रोड अजमेरी गेट  थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद , 2. हैदर पुत्र गुलाम नबी निवासी उर्दू नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को आकाशवाणी रोड पर स्थित शिव मंदिर के पीछे खाली जगह थाना क्षेत्र रामगढ, से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गये रांगा मे से कुल 15 किलो 758 ग्राम रांगा (अभि0 हैदर से 4 किलो 462 ग्राम व अभियुक्त इसरत से 11 किलो 292 ग्राम ) रांगा बरामद किया गया है।  बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । शीघ्र ही शेष अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चोरी गया शतप्रतिशत माल बरामद किया जायेगा।
Instagram
WhatsApp