रांची: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई से झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम 1 बजे रांची सीएम आवास आवास में पहुंची, इधर, इसे लेकर राज्य में झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। वे लगातार हेमंत सोरेन के समर्थन में नारे लगा रहे हैं और केंद्र सरकार और ईडी का विरोध कर रहे हैं। झामुमो कार्यकर्ताओं ने रांची मोराबादी में एक विशाल रैली भी निकाली और ईडी पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को निशाना बनाने का आरोप लगाया।।ईडी की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोरेन के रांची स्थित आवास पर गई। इसी क्रम में झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कमेटी रांची के तत्वावधान जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के युवा और यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार के द्वारा ईडी के द्वारा लगातार परेशान करने को लेकर इकरा मस्जिद चौक से जुलूस के शक्ल में फरीद खान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता मोराबादी मैदान में जमा होकर ईडी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। रांची जिला अध्यक्ष फरीद खान ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता अपने नेता हेमंत सोरेन को समर्थन करने और केंद्र सरकार की तानाशाही नीति के खिलाफ विरोध प्रकट करते हैं ।मौके पर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद हिदायतुल्ला , रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक आलम समेत झामुमो के अमन खान, करफू भाई, पप्पू भाई, परवेज अख्तर, मो सोनू, प्रिंस, आबिद अंसारी, गुड्डू नाजिम समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Related Posts
दिल्ली में मोहल्ला बसें चलाने की तैयारी, अगले 20 दिनों में संचालन होगा शुरू
नई दिल्ली, 14 फरवरी दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अगले 15 से 20 दिन में…
राजनीतिक दलों को गौ हत्या बंद करने का संकल्प लेना चाहिए-शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
रायपुर, 5 मार्च शंकराचार्यों ने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 10 मार्च…
सत्येंद्र जैन को आज ही जाना होगा जेल, हवालात में मनेगी होली.सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका
आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल से बाहर चल रहे सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका…