ePaper

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार में गिरावट, 17 प्रतिशत तक गिरे अडानी समूह के शेयर

शेयर बाजार के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योंकि हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट आने के बाद आज बाजार पहले दिन खुल रहा है. सोमवार को बाजार के प्री-ओपनिंग सेशन में भारी गिरावट देखने को मिली. प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 375.79 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 79330.12 अंक पर आ गया. जो पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबार सत्र में 79705.91 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 47.45 अंक गिरकर 24320.05 अंक पर आ गया. वहीं बीते कारोबारी सत्र में निफ्टी 24367.50 अंक पर बंद हुआ था. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का सबसे ज्यादा असर अडानी समूह के शेयरों पर दिखाई दे रहा है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. शुरुआती सेशन में ही अडानी समूह के शेयरों में 17 प्रतिशत तक का नुकसान देखने को मिला.सोमवार सुबह सवा नौ बजे शेयर बाजार खुलते ही अडानी समूह के सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में बीएसई पर करीब 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जबकि कारोबार बढ़ते ही उसने शानदार रिकवरी दिखाई दी, हालांकि, उसके बाद भी अडानी के शेयर लाल निशान के साथ ही कारोबार करते दिखे.वहीं सुबह साढ़े नौ बजे ये शेयर बीएसई पर 2.59 फीसदी के नुकसान के साथ 1,075.45 रुपये पर कारोबार करता दिखा. जबकि अडानी टोटल गैस सबसे ज्यादा नुकसान के साथ कारोबार करती दिखी. वहीं अडानी पावर और अडानी विल्मर के शेयर भी 3-3 फीसदी से ज्यादा गिर गए. जबकि फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट हो गई. इस समय अडानी ग्रीन एनर्जी में भी लगभग ढाई प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

Instagram
WhatsApp