ePaper

हाथरस जंक्शन पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया अनावरण एक युवक को किया गिरफ्तार, कब्जे चोरी किये हुये कान के टॉप्स, नाक का मोती व नगदी बरामद

हाथरस।से (आरिफ खान )
चार सितम्बर को  गौहरबानों पत्नी भूरे खाँ निवासी पोस्ट आफिस के पीछे कस्बा जंक्शन द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा उसके कमरे का ताला तोडकर बैग मे रखे एक जोडी टॉप्स, एक नाक का मोती एवं नगदी चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।  पुलिस अधीक्षक  निपुण अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी थाना हाथरस जंक्शन को घटना का अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था । चार सितम्बर को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त मुकदमे से सम्बन्धित एक अभियुक्त को हाजीपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम हरिओम शर्मा पुत्र राम कृष्ण शर्मा निवासी मोहल्ला शिवपुरी डाक घर के पीछे कस्बा व थाना हाथरस जंक्शन है।जिसके कब्जे से एक जोडी कान के टोप्स, एक नाक का मोती (पीली धातु) एवं 5400 रुपये नगद (मु.अ.स. 322/2024 धारा 331(4)/305/317(2)BNS से सम्वन्धित) तथा 15300 रुपये नगद (मु0अ0सं0 293/24 धारा-305/317(2) बीएनएस से सम्वन्धित) बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर अपने जुर्म का इंकबाल करते हुये बताया कि उसने चार सितम्बर की रात्रि में कस्बा हाथरस जंक्शन में पोस्ट ऑफिस के पीछे एक मकान में से एक जोडी कान के टोप्स, एक नाक का मोती (पीली धातु) एवंयू 5400 रुपये नगद चोरी किये थे, तथा शेष बचे 15300 रुपये के बारे में पूछने पर बताया कि उसने करीब एक माह पूर्व 5.8.2024 को मौहल्ला शास्त्री मार्केट वाली गली हाथरस जंक्शन में एक मकान में दिन में चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में 7.8.2024 को बृजेश कुमार पुत्र श्री नाहर सिंह निवासी मौहल्ला शास्त्री नगर मार्केट वाली गली के लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर मु0अ0सं0 293/24 धारा 305 बी0एन0एस0 पंजीकृत है।)  ये पैसे उसी चोरी में से शेष बचे रूपये है । गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी श्री योगेश कुमार थाना हाथरस जंक्शन, उ0नि0 उमेश तिवारी थाना हाथरस जंक्शन, का0 623 परीक्षित वालियान थाना हाथरस जंक्शन, हो0गा0 579 हरिओम शर्मा थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथऱस है।
Instagram
WhatsApp