हाथरस से( आरिफ खान) की रिपोर्ट के सिकंदराराउ के रतिभानपुर में हुई बहुत बड़ी घटना सत्संग पंडाल में हुई भगदड़ से अब तक लगभग 75 लोगों मौत हो चुकी है , मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शमिल ,मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। काफी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे घायल जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतिभानपुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे
पंडाल में भयंकर उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने आसपास के अस्पताल और एटा के अस्पताल में घयलों को भेजा ,पुलिस अधीक्षक एटा ने 25 महिलाएं और 2 बच्चों की कुचलकर मौत होने की पुष्टि की वहीं हाथरस प्रशासन ने 48 लोगों की मौत की पुष्टि की लखनऊ से मुख्य सचिव मनोज सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार घटनास्थल के लिए हुए रवाना वही एडीजी आगरा और कमिश्नर को अलीगढ़ पहुंचने के लिए आदेश एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के लिए तत्काल हुए रवाना
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ले रहे हाथरस घटना की पल-पल की खबर
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री लक्ष्मी नारायण, मंत्री संदीप सिंह, चीफ सेक्रेटरी को मौके के लिए किया रवाना मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं ,बच्चे और बुजुर्ग ,वहां मौजूद लोगो का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है जिन्हें घायल हालत में आसपास के जिलों में अलग अलग भेजा गया था। सिर्फ एटा के सरकारी अस्पताल में 27 लाशें पहुंच चुकी हैं। जिसमें 25 महिलाएं और 2 बच्चे हैं।मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।