अलीगढ़ 3 जून रविंद्र आनंद।अलीगढ़ के धनीपुर मंडी में 4 जून को होने जा रही लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। हर एक पॉइंट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है ।जो हर आने वाले जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखेंगे ।जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम विशाख जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कि जिस पॉइंट पर उन्हें तैनात किया गया वह पूरी मुस्तादी के साथ वहां रहकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करें ।बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मत गणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है ।तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।सुबह 6:00 से तैनात हो जाएंगे अधिकारी धनीपुर मंडी में ।अलीगढ़ लोकसभा में शामिल पांच विधानसभा अलीगढ़ शहर, कोल ,बरौली ,अतरौली और खैर और हाथरस लोकसभा में शामिल दो विधानसभा इगलास और छर्रा में हुए मतदान की गणना की जाएगी। गणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। लेकिन अधिकारी 6:00 बजे से मुस्तैद हो जाएंगे ।मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति धनीपुर में 6:00 बजे से कार्य समाप्ति तक इनर गार्डन, आउटर गार्डन ,आइसोलेशन गार्डन प्रवेश द्वार एवं चिंनित मार्गों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के सुकून संचालन के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।जो अपनी जिम्मेदारियां का बहन करेंगे। मतगणना के दौरान ओएसडी अतुल आनंद के साथ को राकेश कुमार सिसोदिया संपूर्ण आउटर गार्डन संभालेंगे। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आशुतोष के साथ रवि शंकर प्रसाद कोचर मंडी समिति प्रवेश द्वार नंबर एक पर अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे ।एसीएम विनीत मिश्रा के साथ सीओ इगलास कृष्ण गोपाल सिंह मंडी समिति गेट नंबर 2 पर मौजूद रहेंगे ।जिला दिव्या ग्यंजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित तिवारी के साथ सीओ गवाना सुरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मस्टर्ड रहेंगे ।एटा चुंगी से गेट नंबर 2 तक की संपूर्ण व्यवस्था भी ऐसे राकेश कुमार सिंह के साथ को ट्रैफिक रंजन शर्मा देंगे। धनीपुर मंडी के गेट नंबर 2 से बनर ट्राई तक की सारी व्यवस्था एएसडीएम कोल मोहम्मद अमान के साथ का एएसपी अमृत जैन के जिम्मेदार रहेगी। संपूर्ण इनर गार्डन की व्यवस्था डीसीएनआरएलएम दीनदयाल वर्मा के साथ सीओ खैर राजीव द्विवेदी संभालेंगे ।विधानसभा 71-72 पोस्ट आर ओ टेबल डीएफएमडी एजेंट प्रवेश द्वार अलीगढ़ लोकसभा तक की व्यवस्था संयुक्त उपयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार के सीईओ अतरौली मोहम्मद अकमल खान संभालेंगे .।विधानसभा 73-75 -76 डीएफएमडी प्रवेश द्वार मतगणना कार्मिक एआईजी स्टांप बृजेश कुमार के साथ सीओ बरला सर्जना सिंह के पास रहेगी ।विधानसभा 74 एवं 77 डीएफ एचडी प्रवेश द्वार मत करना कार्मिक और एजेंट सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार मीडिया कंट्रोल रूम पर तैनात रहे हुए ।करना संबंधी व्यवस्थाओं को संभालेंगे मंडी समिति के गेट नंबर 1 से प्रेषक प्रशासनिक अधिकारी मीडिया व मतगणना कार्मिक प्रवेश करेंगे।
Related Posts
पूर्व मंत्री हेमराज सिंह पूर्णिया प्रमंडल में जद(यू0) को सांगठनिक ताकत प्रदान करेंगे: उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, शनिवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री हेमराज सिंह अपने बेटे के साथ जनता…
ICC ने सूर्यकुमार यादव को दिया 2023 टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब, लगातार दूसरी बार मिला यह अवॉर्ड
टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरी बार टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है.…
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में परास्त कर ट्राॅफी अपने नाम की
गोरखपुर, 15 जुलाई, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में खिलाड़ी नियमित एवं कड़े अभ्यास के साथ उन्नत…