ePaper

हत्या के 10 दिनों के बाद हरियाणा के नहर से मिला मॉडल दिव्या पाहुजा का शव

मॉडल रही दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के नहर से बरामद हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिव्या की लाश टोहना के नहर से मिला है. लाश दिव्या की ही है इसकी शिनाख्त खुद दिव्या के घर वालों ने की है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस आरोपी बलराज की निशानदेही पर शव को बरामद किया है. पुलिस की 6 टीमें इस केस पर काम कर रही थी. पुलिस के अनुसार दिव्या का शव पंजाब की नहर में फेंका गया था. शव बहकर हरियाणा की इस नहर तक आ गया था. पुलिस ने शव की तलाश के लिए पंजाब से हरियाणा तक उस रूपट पर तफ्तीश की जिसके बाद ही इस शव को टोहना के नहर से बरामद किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिव्या पाहुजा हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ था. आरोपी बलराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद यह खुलासा हुआ था. बलराज गिल ने पुलिस को बताया था कि उसने दिव्या पाहुजा की लाश पटियाला नहर में फेंकी थी. उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि बीती 3 जनवरी को उसने दिव्या का शव पटियाला नहर में फेंका था. इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने पटियाला से गुजरने वाली नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.  पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आरोपी बलराज गिल को क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया था. बलराज गिल वही शख्स है जो रवि बांगा के साथ दिव्या पाहुजा के शव को बीएमडब्लू कार में ठिकाने लगाने के मकसद से लेकर गया था और फरार हो गया था. वारदात के 10 दिन बाद मोहाली के रहने वाले बलराज गिल की गिरफ्तारी हुई.

Instagram
WhatsApp