अलीगढ़ 10 जुलाई सदफ खान।स्मार्ट सिटी का जो दर्द झेला था वो रोड बनकर तैयार है ये रोड हे देहली गेट से लेकर सब्जी मंडी चौराहे तक ये रोड हे। लंदन ,सुरजीत, निशात टॉकीजों से मशहूर ये रोड शहर की रीड की हड्डी कहलाता है जब के इस रोड पर उदय सिंह कन्या इंटर कॉलेज भी मौजूद है और बिजली घर भी मौजूद है रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड, मलखान सिंह हॉस्पिटल फफला मार्केट ,मामू भांजा मार्केट , बाराद्वारी, कट पुला और त्रपाल की मार्केट भी इसी रोड पर स्थित है और इसके अलावा इस रोड पर लकड़ी का सबसे ज्यादा कारोबार होता है जिसमें तख्त वगैरह सब बनते है और पूर्व मेयर साहब का घर भी इसी रोड पर हे इन सब जगह पर जाने के लिए इसी रोड का इस्तमाल किया जाता है यह सब इसी रोड से गुजर कर जाते हैं शहर का सबसे ज्यादा बिज़ी रोड है और शहर से बाहर जाने के लिए सब से सबसे ज्यादा शहर वासी इसी रोड का ही इस्तेमाल करते हैं लगभग 2020 में इस रोड की खुदाई की शुरुआत हुई थी और गहरे गहरे गड्ढे कभी किसी बहाने खुदाई कभी किसी बहाने खुदाई सालों इस रोड से गुजरने वाली ट्रैफिक और राहगीरों को तकलीफ का सामना करना पड़ा कोई इमरजेंसी जो मलखान में जाया करते थे वह गूलर रोड का इस्तेमाल करने लगे जिसकी वजह से टाइम ज्यादा बर्बाद होने लगा और इसके अलावा पानी भर जाता था गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन गाड़ी का गिरना ई रिक्शा गिरना कुछ ना कुछ हादसे होते ही रहते थे और 4 साल की पीड़ा झेलने के बाद इस रोड का नंबर आया बनने का और अब लगभग अब ये बन कर तैयार हैं
Related Posts
केन विलियमसन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के दम पर न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा टेस्ट,
केन विलियमसन (133*) के रिकॉर्ड शतक और विल यंग (60*) की उम्दा पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को…
नीतीष के विकासोन्मुख सोच गंगा पथवे बना लोकप्रिय पर्यटक स्थल- रवीन्द्र
पटना, 24 दिसम्बर 2023 पटना नगर जनता दल (यू0) इकाई द्वारा जारी भाईचारा यात्रा के प्रथम चरण के तीसरे दिन…
गोल प्रतिभा खोज मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 38000 से अधिक छात्र
गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा बिहार, झारखंड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के 6ठी से लेकर 12वीं तक पढ़ाई कर…